डाक्टर भगवान का रुप बनकर सेवा कर रहे हैं, उनके साथ गुण्डागर्दी करने वालों पर सख्त कारवाई की जाए: बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला संघर्ष कमेटी की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने ऐमरजेंसी में डयूटी दे रहे राजवीर से हाथापाई करने की घटना की निंदा करते हुए कहा जो डाक्टर साहिबान इतनी कड़कती ठंड में अपनी डयूटी दे रहे हैं उनसे दुर्व्यवहार करना बहुत ही बुरा है, जो डाक्टर भगवान का रुप बन कर जनता की सेवा कर रहे हैं उन के साथ गुण्डागर्दी करने वालों पर सख्त कारवाई होनी चाहिए। सिर्फ सिविल अस्पताल सरकारी होने के नाते यहां मरीजों का मुफ्त ईलाज होता है और मुफ्त दवाईयां दी जाती हैं। प्राईवेट अस्पतालों में महंगी फीसें और ईलाज से पहले हजारों रुपये जमा करवा लिए जाते हैं लेकिन ईलाज फिर भी सिविल अस्पताल जैसा नहीं होता, वहां किसी को बोलने भी नहीं देते और घण्टों प्रतिक्षा करने के बाद बारी आती है।

Advertisements

सिविल अस्पताल में ईलाज मुफ्त होने के साथ-साथ डाक्टर अच्छे ढंग से मरीज को देखते हैं फिर न जाने क्यों जनता ऐसे डाक्टरों के साथ दुर्व्यवहार करती है। सिविल सर्जन होशियारपुर डा. डमाणा जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करवाने के लिए पूरे जिले का दौरा करके निरीक्षण करते रहते हैं। सिविल अस्पताल की एस.एम.ओ डा. स्वाति की देख रेख में सिविल अस्पताल के डाक्टर अच्छा काम कर रहे हैं। इस लिए जनता को भी सहयोग करना चाहिए और कम से कम सिविल अस्पताल में गुण्डागर्दी नहीं करनी चाहिए। इस अवसर पर बलविंदर कुमार, प्रदीप कुमार, हरिमित्र, विपन कुमार आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here