कमाही देवी से चंडीगढ़ के लिए सरकारी बस सेवा शुरू, महंत राजगिरि और विधायक घुम्मन ने दी हरी झंडी

दसूहा/होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विधायक दसूहा कर्मबीर सिंह घुम्मन के अथक प्रयासों से पंजाब सरकार ने कंढी क्षेत्र के लोगों को नए साल का तोहफा देते हुए कमाही देवी से राजधानी चंडीगढ़ तक सरकारी बस सेवा शुरू की है। महंत श्री श्री108 राजगिरि और विधायक करमबीर सिंह घुम्मन ने बस को हरी झंडी दिखाकर इस सेवा की शुरुआत की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक घुम्मन ने कहा कि उन्होंने कंढी के लोगों की परिवहन समस्या को दूर कर उन्हें सरकारी बस सेवा सुविधा प्रदान कर अपना वायदा पूरा किया है। विधायक ने कहा कि राजधानी चंडीगढ़ जाने के लिए लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब कमाही देवी से चंडीगढ़ तक सरकारी बस से सफर करने से क्षेत्र के विद्यार्थियों, व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों को विशेष लाभ होगा।

Advertisements

इस अवसर पर महंत श्री श्री 108 राजगिरि ने बस सेवा शुरू करने के लिए विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मन का आभार जताया और कहा कि क्षेत्र के लोगों को राजधानी चंडीगढ़ जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब ये सौगात मिलने से बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी नेता गुरबचन सिंह डडवाल सेवानिवृत्त एस.डी.ओ, ब्लॉक अध्यक्ष शभू दत्त, रविंदर शर्मा कमाही देवी, रमन गोल्डी,बॉबी कौशल दातारपुर, शिवम तलूजा, कुलदीप सरपंच, संजीव कुमार संजू, संदीप कौल, कमल किशोर कालू, राम पॉल डुगराल, परमजीत भम्बोताड़, धर्मवीर टोहलू, शिव कुमार, जगदीप संसारपुर, बिट्टू पंडित शंगवाल, जरनैल सिंह, राहुल ग्रेभाती, गगन चीमा के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here