पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने प्रधानमंत्री मोदी जी के नाम लिखा पत्र

अमृतसर(द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम एक पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को लक्षद्वीप पर टीवी चैनलों द्वारा देखकर समुद्र किनारे घूमते देखकर बहुत प्रसन्नता हुई। मैं दो बार लक्षद्वीप दर्शन कर आई। इसे आप विडंबना कहें कि लोगों को लक्षद्वीप का पता ही नहीं। पूरे पंजाब में मुझे एक ही व्यक्ति मिला जो लक्षद्वीप होकर आया था। निश्चित ही अब लक्षद्वीप में भारतीय पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच जाएंगे, पर वहां जाने में जो सबसे बड़ी कठिनाई है वह है लक्षद्वीप सरकार से परमिट आज्ञा पत्र लेना। सरकारी साधनों से या सरकारी टूर से जाने में तो कोई कठिनाई नहीं।

Advertisements

कोचिन में पहुंचते ही परमिट मिल जाता है, पर आम यात्रियों के लिए यह परमिट सिस्टम आसान करवा दीजिए, जिससे लोग वहां जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त दस वर्ष पूर्व तक वहां पर्यटकों के लिए कोई भी होटल आदि नहीं था। केवल बंगारम के कुछ कमरे हैं, जो अधिकतर विदेशी पर्यटकों से भरे रहते हैं। भारतीय पर्यटकों के लिए अगती हवाई अड्डे के पास और कवरती राजधानी में कुछ ऐसे यात्री निवास बनने चाहिए जहां कोई भी यात्री सुविधा से रह सके। बंगारम के होटल का खर्च तो बहुत अमीर लोग ही उठा सकते हैं, सभी यात्री नहीं। लक्षद्वीप को सभी भारतीयों तक पहुंचाकर बड़ा काम किया, लेकिन यात्र भी आसानी से हों परमिट मिल जाए, इसकी व्यवस्था सरकार शीघ्र करवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here