ज्वालामुखी फटने कारण फिर से फटी धरती, लावें ने कई घरों को जलाकर किया खाक

आइसलैंड (द स्टैलर न्यूज़), पलक। एक महीने पहले दक्षिण-पश्चिम आइसलैंड में ज्वालामुखी फटने का समाचार प्राप्त हुआ था। ज्वालामुखी फटने का कारण अब वह धरती को फाड़ रहा है और वहां से लावा निकलने लगा है। ज्वालामुखी के कारण बनी दरारें कस्बे से करीब 450 मीटर दूर बनी थी। दरार में पहली बार  निकला लावा कस्बे तक नहीं पहुंची थी लेकिन दूसरी धार ने कस्बे के अंदर 100 मीटर तक मौजूद हर चीज़ और कई घरों को जला दिया।

Advertisements

यह लावा जहरीला धुआं छोड़ रहा था जिस कारण लोगों का वहां रहना बहुत मुश्किल हो गया है। इस सबंधी आइसलैंड के राष्ट्रपति गुओनी जोहानेसन ने कहा कि जब भी जरूरत होगी हम एकसाथ खड़े है। यह ऐसी घटना है जिसे हम रोक नहीं सकते लेकिन इसे बचाव का प्रयास पूरी तरह से कर रहे है। किसी भी जान खतरें में नहीं डाली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here