पुलिस की बस खड़े ट्राले से टकराई, महिला पुलिसकर्मी सहित तीन कर्मचारियों की मौत

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़): जालंधर जम्मू राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर मुकेरियां के कस्बा ऐमा मांगट के पास खड़े ट्राले में सुबह करीब 6 बजे पुलिस की बस  टकरा गई जिससे बस में सवार महिला पुलिस कर्मी  सहित तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। मुकेरियां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। हाइवे पेट्रोलियम, एम्बुलेंसों और आसपास के लोगों की मदद से घायल पुलिस कर्मचारियों को मुकेरियां व दसूहा के सरकारी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। कुछ की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जालंधर के प्राईवेट अस्पतालों में रेफर कर दिया गया। इस हादसे में बस चालक गुरप्रीत सिंह (गुरदासपुर पुलिस) लेडी कांस्टेबल शालू राणा (7 बटालियन  पीएपी जालंधर), ए.एस.आई. हरदेव सिंह, (75 बटालियन पीएपी जालंधर) तीनों की मौत हो गई।

Advertisements

15 पुलिस कर्मी एएसआई विजय कुमार, एएसआई तिलक राज, एएसआई  हरदीप सिंह, एएसआई कुंदन लाल, एएसआई महिंदर पाल, एएसआई संजीव कुमार, एएसआई जसवीर सिंह, एएसआई हरिंदर कुमार, एएसआई बलविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, हेड कांस्टेबल गुरमीत सिंह, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह, कांस्टेबल मनप्रीत कौर, कांस्टेबल लवदीप कौर, कांस्टेबल नवतेज पाल सिंह  घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार जालंधर स्थित पंजाब आर्म्ड पुलिस पीएपी परिसर से कर्मचारियों को गुरदासपुर ड्यूटी पर जाना था।

गुरदासपुर से बस पुलिस कर्मियों को लाने के लिए जालंधर कल रात ही पहुंच गई थी और आज सुबह करीब 5:00 बजे कर्मचारियों से बैठाकर गुरदासपुर जा रही थी के मुकेरियां के कस्बा ऐमा मांगट नेशनल हाईवे पर खड़े सीमेंट के बड़े ट्राले से सुबह करीब 6 :00 बजे टकरा गई  जिसमें ड्राइवर सहित 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। जबकि बाकी बस में सवार करीब 15 कर्मचारी घायल हो गए। बस में करीब 35 पुलिस कर्मी सवार थे। इस मौके पर एसएसपी होशियारपुर सरिंदरा  लांबा, एसएसपी गुरदासपुर, पीएपी जालंधर के कमांडेंट, डीएसपी मुकेरियां कुलविंदर सिंह विर्क, थाना प्रभारी जोगिंदर सिंह आदि मौके पर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here