होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज में रेड रिबन क्लब के सहयोग से ‘राष्ट्रीय युवा दिवस-2024’ के संबंध में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका विषय विकसित युवा-विकसित भारत था। जिसमें इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ . वीके धीर ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानन्द के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता में हुआ था। इनकी जयंती को भारत में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानन्द ने कहा था कि ”स्वयं जागो और दूसरों को जगाओ। मरने से पहले जीवन की पूर्णता प्राप्त करें। उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। इस मौके कॉलेज डीन डॉ ज्योत्सना ने भी स्वामी विवेकानन्द बारे अपने विचार व्यक्त किये और छात्रों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। इस मौके छात्रों और अध्यापकों ने राष्टृ एकता और अखंडता बनाई रखने के लिए शपथ ली। इस मौके प्रो.बृजेश ने सेमिनार में हिस्सा लेने आए शिक्षकों और छात्रों को धन्यवाद दिया।इस मौके प्रो तरनजीत कौर , राजवीर कौर के अलावा कॉलेज का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।