गरीबों, महिलाओं व बीमारों के साथ मान सरकार ने किया बड़ा धोखा: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद  द्वारा जारी प्रेस नोट  में कहा गया है कि प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार ने गरीबों, महिलाओं  व रोगियों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया। सरकार बनने से पहले आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो केजरीवाल ने प्रदेश की हर महिला को गारंटी दी थी कि सरकार बनते ही सभी महिलाओं को 1000 प्रति माह उन के बैंक खातों में  भेजना शुरू कर दिया जाएगा, 2 साल बाद भी  प्रदेश की 90 लाख महिलाएं जो कि इस योजना के अंतर्गत आती  हैं वह ₹1000 प्रति महीना का इंतजार कर रही है तथा अपने-आप को ठगा महसूस कर रही है।  इसी तरह आम आदमी पार्टी द्वारा जो गरीबों को नीले कार्ड के द्वारा राशन दिया जाता था उन कार्डों में भी भारी कटौती करने से भी गरीब लोग इधर-उधर भटक रहे हैं, जहां तक की केंद्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण अन्न योजना द्वारा भेजा गया अनाज भी कार्ड में नाम काटने के कारण उन्हें मिल नहीं रहा तथा वह सरकार को पानी पी-पी कर कोस रहे हैं।

Advertisements

इतना ही नहीं केंद्र सरकार की गरीबों के लिए सबसे लाभकारी योजना जिसे पूरे विश्व में सबसे बड़ी सेहत बीमा योजना के नाम से जाना जाता था वह जिसके अंतर्गत अब तक देश में  करोड़ों लोग 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा कर अपनी जाने बचा  चुके हैं, उस आयुष्मान भारत योजना को भी मान सरकार ने बंद कर रखा है, जिससे पंजाब के लाखों बीमार लोग जो अपने इलाज का खर्चा नहीं उठा सकते इधर-उधर भटक कर अपनी  जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं।  इस मौके पर उपस्थित भाजपा नेताओं पूर्व मेयर शिव सूद, विजय पठानिया, विनोद परमार, यशपाल शर्मा ने सरकार की इन लोक विरोधी नीतियों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि रंगला पंजाब लाने के दावे करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने गरीबों तथा महिलाओं को कोई भी नई राहत देने की बजाये, उनको पहले से  मिल रही कई सरकारी सहायताये खत्म कर दी हैं जिससे लोग बहुत परेशान हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here