समय पर लक्षण पहचानकर कैंसर का इलाज संभव: सिविल सर्जन  

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विश्व कैंसर दिवस के संबंध में आज सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर कुमार डमाणा द्वारा कैंसर जागरूकता पोस्टर जारी किया गया। इस अवसर पर उनके साथ जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.अनिता कटारिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.सीमा गर्ग, डीडीएचओ डॉ.शैला मेहता, मास मीडिया विंग से डिप्टी मास मीडिया ऑफिसर डॉ.तृप्ता देवी, डिप्टी मास मीडिया ऑफिसर रमनदीप कौर, जिला बी सी सी कॉर्डिनेटर अमनदीप सिंह, डॉ.बलजीत कौर, डॉ.नवनीत कौर, डॉ.मीत सोढ़ी तथा प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद आसिफ मौजूद रहे।

Advertisements
इस अवसर पर सिविल सर्जन डा.बलविंदर कुमार डमाणा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान जीवनशैली और हमारे दैनिक जीवन में शारीरिक व्यायाम की कमी के कारण उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर जैसी गैर-संचारी बीमारियाँ बढ़ रही हैं। भारत में सबसे आम कैंसर में स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, मौखिक कैंसर और फेफड़ों का कैंसर शामिल हैं। शरीर के खुले हिस्सों में असामान्य रक्तस्राव, बिना किसी कारण के अचानक वजन कम होना, भूख न लगना, महिलाओं में अनियमित मासिक धर्म या स्तनों से स्राव, शरीर के किसी भी हिस्से में फोड़ा जो ठीक न हो रहा हो, कैंसर का लक्षण हो सकता है। इन बीमारियों से बचने के लिए जंक फूड, शराब, तंबाकू के सेवन से परहेज करना, रोजाना तीस मिनट की सैर और शारीरिक व्यायाम को दैनिक जीवनशैली में शामिल करना चाहिए। अपने भोजन में फल, सब्जियां और साबुत अनाज को शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय रहते बीमारी के लक्षणों को पहचानकर इसका इलाज संभव है और इसके प्रति जागरूक रहकर ही इससे बचा जा सकता है।

इस मौके पर जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.अनिता कटारिया ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि कैंसर और संबंधित अन्य गैर संचारी रोग के लिए ज़िला हॉस्पिटल में एन सी डी सेल स्थापित किए गए हैं जहां कोई भी व्यक्ति इन बीमारियों और उपचार के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है। सरकार मुख्यमंत्री कैंसर राहत कोष योजना और आयुष्मान भारत सेहत बीमा योजना के माध्यम से कैंसर रोगियों को इलाज की सुविधा प्रदान करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here