भाजपा जिलाध्यक्ष लालपुरा की कोशिशें लाई रंग, अयोध्या जाने वाली ट्रेन रूपनगर और मोरिंडा स्टेशन पर रुकेगी

रूपनगर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: ध्रुव नारंग। भाजपा अध्यक्ष अजयवीर सिंह लालपुरा के प्रयासों के चलते 12 फरवरी को अयोध्या के लिए रवाना होने वाली ट्रेन अब रूपनगर और मोरिंडा स्टेशनों पर भी रुकेगी। यह जानकारी जिला कार्यक्रम प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष मुकेश महाजन ने दी। उन्होंने कहा कि इन क्षेेत्रों के श्रद्धालु मांग कर रहे थे कि इस ट्रेन को सभी स्टेशनों पर रोका जाए, जिसके बाद अजयवीर सिंह लालपुरा ने आलाकमान को पत्र लिखकर मांग की थी कि उनके प्रयास रंग लाए और अब यह ट्रेन रूपनगर और मोरिंडा स्टेशनों पर भी रुकेगी। उल्लेखनीय है कि इस विशेष यात्रा के लिए अजयवीर सिंह लालपुरा ने जिला उपाध्यक्ष मुकेश महाजन को जिला प्रभारी नियुक्त किया है।

Advertisements

महाजन ने कहा कि ट्रेन 12 फरवरी को रूपनगर जिले से अयोध्या के लिए रवाना होगी। यात्रा 12 फरवरी को सुबह सात बजे नंगल डैम से शुरू होगी और 13 फरवरी को तड़के दो बजकर 55 मिनट पर अयोध्या कैंट पहुंचेगी। ट्रेन 14 फरवरी को दोपहर 12ः40 बजे नंगल डैम लौटेगी और अगले दिन शाम 4ः45 बजे नंगल डैम पहुंचेगी। उन्होंने इस विशेष ट्रेन के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा और जिलाध्यक्ष अजयवीर सिंह लालपुरा का आभार व्यक्त किया, जिनके प्रयासों से जिला रूपनगर से यह आस्था ट्रेन शुरू होने जा रही है। भाजपा के मंडल स्तर पर जगदीश चंद्र काजला को रूपनगर, विनोद जी को घनौली, एनके शर्मा को श्रीकिरातपुर साहिब, सतबीर राणा को श्री आनंदपुर साहिब, एडवोकेट निपुण सोनी को भानुपाली, राजेश चैधरी नांगल, वरिंदर बिक्की को गोहलानी, बालकिशन कूकू को झज्जर, कुलभूषण चंद्र शारदा को नूरपुर बेदी, धरमिंदर सिंह को झंडियां कला, प्रवेश गोयल को श्रीचमकौर साहिब व बेला, राजेश भाटिया को मोरिंडा, तलविंदर सिंह को मांडवारा, कैप्टन मुल्तान सिंह को पुरखाली का प्रभारी बनाया गया है, जो अपने-अपने क्षेत्रों में श्रद्धालुओं के पंजीयन एवं अन्य व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here