श्री गणेश वंदना के साथ हुई प्रभात फेरिया की शुरुआत

रूपनगर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्टः ध्रुव नारंग। श्री शिव शक्ति प्रभात फेरी सेवा समिति द्वारा महाशिवरात्रि को समर्पित आयोजित 14 वें श्री शिव कृपा महोत्सव कार्यक्रम में प्रभात फेरिया की शुरुआत आज 18 फरवरी को हुई जिसके अंतर्गत सबसे पहले पंडित धर्मपाल द्वारा गणेश पूजा के साथ शिव पार्वती पूजा करवाई गई। ध्वजा पूजन के पश्चात गणेश वंदना के साथ प्रभात फेरी की शुरुआत ध्वज वाहक राजू कथरिया की अध्यक्षता में हुई। श्री स्वर्णकार मंदिर से प्रभातफेरी में सैकड़ों भक्त चलकर सबसे पहले प्रवीण कुमार वालिया के घर पहुंचे जहां भजन कीर्तन के पश्चात प्रभात फेरी आशीष सचदेवा नजदीक गुरुकुल पब्लिक स्कूल के घर पहुंची जहां भक्तों ने भजनों पर खूब नृत्य किया प्रभात फेरी भोले बाबा के जयकारों के साथ दशमेश नगर निवासी पुनीत कपूर के घर पहुंची। भोले बाबा के जयकारों तथा भजनों से रूपनगर शहर गूंज उठा। समिति के प्रधान हरमिंदर पाल सिंह अहलूवालिया ने सभी उपस्थित भक्तों को बताया कि प्रभात फेरिया इसी प्रकार 6 मार्च तक लगातार चलेंगी , 6 मार्च को भोले बाबा की विशाल जागो का आयोजन किया जाएगा तथा 16 मार्च को रखे जाने वाले श्री रामायण जी के पाठ को 17 मार्च को विश्राम दिलाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा तथा 23 मार्च को प्रदीप जंगल एंड पार्टी द्वारा भोले बाबा का विवाह गाकर सुनाया जाएगा ।
इस सारे कार्यक्रम में सभी भक्तजन सादर आमंत्रित हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here