करणी सेना के विरोध के बीच पद्मावत फिल्म रिलीज

karni-sena-protest-against-film-padmawat-hoshiarpur-punjab-leaders-arrested-police.JPG

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। श्री राष्ट्रीय करणी सेना के जोरदार विरोध के बीच पुलिस प्रशासन ने उच्चतम अदालत के आदेश पर पद्मावत फिल्म रिलीज करवाई। इस दौरान करमी सेना के जिला अध्यक्ष लक्की ठाकुर, युवा राजपूत सभा के अध्यक्ष मोंटी ठाकुर, राजपूत नेता रणजीत सिंह राणा के अलावा नई सोच के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद, राष्ट्रीय हिन्दू शिव सेना पंजाब के अध्यक्ष कमल शर्मा कोठारी के अलावा बड़ी संख्या में संगठनों के सदस्य सायं 3 बजे से ही सरकारी कालेज चौक के समीप एकत्रित होने शुरु हो गए थे तथा करणी सेना व उसके समर्थन में उतरे संगठनों के विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुबह से ही शहर में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। सायं 4 बजे करणी सेना व उनके समर्थक सुतैहरी रोड पर स्थित एक सिनेमा पहुंचने लगे तो पुलिस ने उन्हें सिनेमा के बाहर रोक लिया।

Advertisements

karni-sena-protest-against-film-padmawat-hoshiarpur-punjab-leaders-arrested-police.JPG

इस दौरान करणी सेना, उनके समर्थकों एवं पुलिस व मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तीखी बहसबाजी भी हुई। माहौल को बिगड़ता देख पुलिस ने लक्की ठाकुर, मोंटी ठाकुर, रणजीत सिंह राणा, अश्विनी गैंद एवं कमल शर्मा कोठी व कुछेक अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया और उन्हें वहां से ले गए।

इसी दौरान जहां करणी सेना व संगठनों के प्रतिनिधियों को फिल्म रिलीज होने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने राजी किया वहीं दूसरी पुलिस नेताओं को जिला पुलिस प्रमुख जे. इलनचेलियन के साथ बैठक के लिए ले गई। जहां पर एस.एस.पी. द्वारा समझाए जाने एवं उच्चतम न्यायालय के फैसले से अवगत करवाते हुए नेता फिल्म को रिलीज किए जाने पर राजी हुए तथा शांति बनाए रखने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here