दौलतपुर-दिल्ली वाया गगरेट बस रूट को जनहित में पुन: बहाल करे सरकार: सुशील कालिया

दौलतपुर चौक (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेता सुशील कालिया ने प्रदेश सरकार से स्वां नदी सहित खड्ड तटबांधों पर संपर्क मार्ग बनाने व जनहित में कुछ रूट्स पर बस सेवा शुरू करने की मांग उठाई है। जिला पार्षद सुशील कालिया का कहना है कि स्वां नदी व खड्डों पर लगाए तटबांधों के समीप आबादियों हैं ऐसे स्थानों पर लोक निर्माण विभाग के मध्यम से संपर्क मार्ग बनाने की कवायद शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि लिंक रोड जोह-बैह पुल से मरवाड़ी-जोह संपर्क मार्ग तक भद्रकाली बाजार पल से पंचवटी पार्क तक, सुंकाली पुल से दलित बस्ती अप्पर भंजाल, रामनगर से भंजाल अप्पर, पंचायत कार्यालय व पशु औषधालय तक, जोह के खंदवाड़ी से प्राईमरी स्कूल बैह, पिरथीपुर अप्पर से मोहल्ला कबीरपंथी, पिरथीपुर मैदानगढ़ से पिरथीपुर अप्पर दलित बस्ती तक, अभयपुर संपर्क मार्ग से मोहल्ला वल्ले वाला, भद्रकाली रोड डंगोह पुल से गुरबख्श के घर तक, मोहल्ला डूगराल से योगियां हट्टी तक, अमलैहड़-रामनगर में भोला की सराय से दलित बस्ती तक, शंकर नगर संपर्क मार्ग से अप्पर भंजाल तक, डी.डी.एम. स्कूल से दलित बस्ती कैलाश नगर तक वरीयता के आधार पर तटबांधों पर जनहित में संपर्क मार्ग बनाए जाएं ताकि दशकों से रास्तों की बाट जोह रहे लोगों का सपना साकार हो सके।

Advertisements

सुशील कालिया ने कहा कि कार्य दिवस के दौरान मुबारिकपुर-दौलतपुर रूटस पर चलने वाली कुछ बसों को वाया सुंकाली-बनेहड़ा लोअर चलाया जाए ताकि इस क्षेत्र के पैंशनर्ज को बनेहड़ा बैंक पहुंचने में राहत मिल सके। सुशील कालिया ने सरकार से दौलतपुर-दिल्ली वाया गगरेट बस रूट को जनहित में पुन: बहाल करने के साथ-साथ दौलतपुर चौक क्षेत्र से शिमला बस रूट्स को वाया कीरतपुर, बिलासपुर (एम्स) करने की भी मांग उठाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here