चेयरपर्सन करमजीत कौर ने गांव बागोवाल में आम आदमी क्लीनिक का किया उद्घाटन

होशिय़ारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला योजना कमेटी की चेयरपर्सन करमजीत कौर ने हलका इंचार्ज मुकेरियां प्रो. जी.एस मुल्तानी के साथ मुकेरियां के गांव बागोवाल में आम आदमी क्लीनिक को जनता को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को और बेहतर और पुख्ता और कायाकल्प करने के मद्देनजर शुरू किए गए ‘आम आदमी क्लीनिक’ राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में मील का पत्थर साबित हुए हैं। चेयरपर्सन जिला योजना कमेटी ने कहा कि आम आदमी क्लीनिकों के माध्म से लोगों के घरों के नजदीक बुनियादी स्वास्थ्य़ सेवाएं दी जा रही है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है।

उन्होंने बताया कि राज्य में 650 से ज्यादा आम आदमी क्लीनिक खोले जा चुके हैं, जहां से अब तक 1 करोड़ से अधिक लोगों ने मुफ़्त इलाज का लाभ लिया है। उन्होंने बताया कि मुफ्त इलाज के साथ-साथ यहां 80 किस्मों की मुफ़्त दवाएं और 38 किस्मों के मुफ़्त डायगनौस्टिक टैस्टों की सुविधा भी दी जा रही है। इस मौके पर मार्किट कमेटी के चेयरमैन हरमिंदर सिंह सहोता, एस.एम.ओ शैली बाजवा, डा. अमनिंदर सिंह, राम कुमार, रमन डोगरा, राजीव राणा, सुरिंदर ठाकुर, सुभाष सिंह, मनजिंदर सिंह, स्वर्ण सिंह, प्रो. सुमीत्री देवी, आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश संयुक्त सचिव मंदीप कौर के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here