भोले बाबा की निकाली जागो

रूपनगर (द स्टैलर न्यूज़), ध्रुव नारंग। श्री शिव शक्ति प्रभात फेरी सेवा समिति द्वारा सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से 6 मार्च 2024 को भोले बाबा की जागो निकाली गई जिसमें सबसे पहले पंडित कुलदीप द्वारा श्री रामा मंदिर में पूजा करवाई गई तथा ज्योति प्रचंड के पश्चात श्री रामा मंदिर से अशोक वाही तथा मंदिर मैनेजमेंट के साथ भोले बाबा की जागो रवाना की गई सबसे पहले जागो गोगामेड़ी से होते हुए पुल बाजार पहुंची । जागो की शुरुआत से ही लेकर बाजार में स्थित दुकानदारों द्वारा अलग-अलग तरह के चीजों के स्टॉल लगाए गए । जागो में भक्तजन पुरानी अनाज मंडी से होते हुए मेंन बाजार में पहुंचे, जागो कल्याण सिनेमा चौक से बेला चौक होते हुए गांधी स्कूल के सामने श्री स्वर्णकार मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई।

Advertisements

भोले बाबा की जागो में पिछले वर्षों की अपेक्षा भक्तों व श्रद्धालुओं की संख्या में 100% की बढ़ोतरी दर्ज की गई । समिति के प्रधान श्री हरमिंदर पाल सिंह अहलूवालिया तथा सरपरस्त सोम राज शर्मा ने सभी श्रद्धालुओं व शहर वासियों का उनके बहुमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद किया, समिति के जसवंत कुमार तथा संदीप सिंगला ने बाजार में दुकानदारो द्वारा लगाए गए स्टालो के लिए उन्हें सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शहर की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने हिस्सा लिया। इसी के साथ आज 7 मार्च को 14वें श्री शिव कृपा महोत्सव 2024 की अंतिम व 19वें दिन की प्रभात फेरी निकाली गई जो की श्री स्वर्णकार मंदिर से चलकर शिवालिक एनक्लेव निवासी दिनेश गुप्ता के घर पहुंची तथा भजन कीर्तन के पश्चात प्रभात फेरी गुरुद्वारा सिंह सभा के पास राजेंद्र चौधरी के घर पहुंची जहां पर प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया गया तथा तरह-तरह के स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here