मां अन्नपूर्णा मंदिर में कलश यात्रा से शुरू हुआ श्री रुद्र चण्डी महायज्ञ एवं श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर चैरिटेबल सोसायटी की तरफ से एकता नगर स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर में श्री रुद्र चण्डी महायज्ञ एवं श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के संबंध में कलश यात्रा निकाली गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान रमेश अग्रवाल एवं महामंत्री तरसेम मोदगिल ने बताया कि कार्यक्रम की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा स्वामी नंद किशोर जी के आशीर्वाद से कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वह समय पर पहुंचकर यज्ञ एवं कथा का लाभ लें। उन्होंने कहा कि यह महानुष्ठान 22 मार्च तक करवाया जा रहा है।

Advertisements

इस अवसर पर कृष्ण लाल शर्मा, मोहन लाल पहलवान, मुकेश डाबर, संजीव अरोड़ा, तरसेम मोदगिल, रमेश अग्रवाल, पवन शर्मा, रमेश, गंभीर, नील कमल, राजीव शर्मा, मदन लाल महाजन, जेपी बहल, विकास सिगला, दविंदर वालिया, शोभन सिंह आदि मौजूद थे। आज की यज्ञ पूजा के मुख्य यजमान अनिल अग्रवाल मनु अग्रवाल लुधियाना अशोक कुमार गोपी शर्मा पंडित रमेश रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here