गणतंत्र दिवस पर पंजाब सरकार की नलाइकी के कारण झांकी का सम्मिलित ना होना दुर्भाग्यपूर्ण: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। इस बार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस  परेड पर दिल्ली में पंजाब की झांकी के शामिल ना होने से पंजाब के लोगों को काफी धक्का लगा है, इसका मुख्य कारण केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के अनुरूप  ना होने से पंजाब द्वारा  प्रस्तावित झांकी को शामिल नहीं किया गया। भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, सुरेश भाटिया बिट्टू, कुलवंत कौर, अश्वनी गैंद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि दरअसल में पंजाब सरकार पंजाब की मूल्यवान विरासत व शहीदों के बलिदान तथा गुरुओं, पीरों के उपदेशों को हल्के में लेती है तथा सरकार का केंद्र बिंदु सदा ही केंद्रीय सरकार से तकरार लेकर उसे प्रचारित करने का होता है, जिससे पंजाब को भारी नुकसान हो रहा है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार द्वारा एक पुरानी झांकी को ही ठीक-ठाक करवाकर केंद्र में पास होने के लिए भेजने की औपचारिकता पूरी कर ली गई थी, जो कि नियमों के अनुसार ठीक नहीं था, इसलिए इस झांकी  को परेड में स्थान नहीं मिला। उन्होंने कहा भगवंत मान ने पंजाब के लोगों से अपनी गलती की माफी मांगने की बजाये  तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया, जो कि अति शर्मसार है। उन्होंने  कहा कि मौजूदा सरकार पंजाब  के प्रति अपने कर्तव्य निभाने में असफल रही है , जिस से पंजाब का लगातार नुकसान हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here