कुत्तों से निजात मिलने का सरकारी दावा कोरा झूठ, सच बताने की हिम्मत जुटाए सरकार: लक्ष्मीकांता चावला

senior bjp leader punjab

अमृतसर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारी और अमृतसर नगर निगम यह दावा कर रहा है कि कुत्तों की नसबंदी होने के बाद लोगों को कुत्तों से होने वाली कठिनाइयों से निजात मिल जाएगी। सरकार ने तो यह कहा है कि नसबंदी के बाद भी कुत्ते उन्हीं इलाकों में छोड़े जाएंगे जिन क्षेत्रों से इनको नसबंदी के लिए ले जाया जाएगा और नसबंदी के बाद यह फिर लोगों को काटेंगे भी, इनके शोर का प्रदूषण भी फैलेगा, गलियों, बाजारों में गंदगी भी करेंगे। सरकार यह बताए कि क्या नसबंदी के बाद कुत्ते काटते हीं, भोंकते नहीं, गली बाजारों में गंदगी नहीं फैलाते। वे बेचारे तो पशु हैं, लेकिन उनके नाम पर सरकारें जनता को झूठी जानकारी देती हैं, यह सहन नहीं किया जा सकता। क्या स्थानीय निकाय विभाग बताएगा कि कुत्तों के लिए जो कानून बना है उसमें क्या व्यवस्था करने को कहा गया है।

Advertisements

कानून के अनुसार तो कुत्तों के लिए अलग बाड़े बनाने का आदेश है। वहां इनकी सारी देखभाल की जाएगी। सड़कों पर कुत्ते छोड़ना एकदम गैरकानूनी है। सरकार में तो आज तक यह भी हिम्मत नहीं कि यही जानकारी दे दे कि पंजाब में कितने लोग कुत्तों के काटने से मौत के मुंह में गए हैं। जो उच्च न्यायालय का यह आदेश था कि जिसको कुत्तों ने काटा उन्हें सरकार मआवजा देगी। आज तक किसी को मआवजा हनीं मिला।जो बेचारे मौत के मंह में चले गए उनके लिए दस बीस हजार क्या करेगा। जो कुत्ते के काटने से मारा गया है क्या सरकार उसे वापस ला सकती हैं या तो सरकार कुत्तों को सड़कों से दूर करे या फिर हाथ खड़ा करके कह दे कि जनता को पूरी छूट है जैसे चाहे कुत्तों से बचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here