जालंधर के जिलाधीश का तबादला करने के निर्देश

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़) । भारतीय निर्वाचन आयोग ने एक शिकायत के आधार पर जालंधर के डिप्टी कमिशनर विशेष सारंगल को तबदील करने के निर्देश दिए हैं। इस सम्बन्धी जारी हुए पत्र में कहा गया है कि उनको मौजूदा पोस्टिंग से हटा कर किसी अन्य जगह तबदील किया जाये, जोकि उनका गृह ज़िला न हो। साथ ही यह भी लिखा गया है कि यह सुनिश्चित किया जाये कि उनको ज़िले से कहीं बाहर लगाया जाये जो कि जालंधर लोक सभा हलके में न हो। जालंधर का नया डिप्टी कमिशनर तैनात करने के लिए निर्वाचन आयोग ने 3 अधिकारियों के पैनल की माँग की है। 

Advertisements

इसी तरह रोपड़ रेंज के एडीजीपी जसकरन सिंह और बार्डर रेंज के डीआईजी नरिन्दर भार्गव को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इन दोनों अधिकारियों को भी मौजूदा जिलों से बाहर लगाने के लिए कहा गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि नयी तैनाती वाले जिले मौजूदा तैनाती वाले ज़िले या लोक सभा सीट के अधीन न आते हों। उक्त दोनों अधिकारी क्रमवार अप्रैल और जून 2024 में सेवामुक्त हो रहे हैं। दोनों स्थानों पर नये अधिकारियों की तैनाती के लिए आयोग ने 3-3 नामों वाले पैनलों की माँग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here