एकता नगर में 22 मार्च को डाली जाएगी रुद्र चंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति: आचार्य राजिंदर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर चैरिटेबल सोसायटी की तरफ से एकता नगर स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर में श्री रुद्र चण्डी महायज्ञ के दौरान मुख्य यजमान नील कमल मोदगिल व नीना मोदगिल सहित अन्य यजमानों ने हवन में आहुतियां डालीं। इस मौके पर आचार्य राजिंदर ने बताया कि रूद्र की दो लाख सत्तर हज़ार आहुतियां पूर्ण हो गई हैं तथा 22 मार्च को दुर्गा की ढाई लाख आहुतियां तथा दुर्गा के एक हज़ार आठ पाठ पूर्ण होने पर दोपहर 1 बजे पूर्णाहुति डाली जाएगी, जिसमें सभी नारियल से आहुति डालकर यज्ञ भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। उन्होंने नगर निवासियों से अपील की कि वह समय पर पहुंचकर पूर्णाहुति जरुर डालें और भंडारे में प्रसाद ग्रहण करें।

Advertisements

इसी बीच श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान कथा करते हुए आओतुल कृष्ण शास्त्री ने रुकमणि विवाह का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा समस्त ग्रंथों का सार है और हमें इसका पाठ करना एवं सुनना चाहिए। जो पाठ नहीं कर सकते उन्हें कथा में आकर सुनना चाहिए तथा इसके सुनने मात्र से ही समस्त जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं। इस दौरान उन्होंने भजनों के माध्यम से उपस्थिति को झूमने पर विवश कर दिया। इस मौके पर पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद, साहिल सांपला, मुकेश डावर, प्रधान रमेश अग्रवाल, महामंत्री तरसेम मोदगिल, रमेश गंभीर, नील कमल, राजीव शर्मा, मदन लाल महाजन, विकास सिगला, दविंदर वालिया गुरुजी, शोभन सिंह, हरीश सैनी, पवन शर्मा, हरीश खोसला, अश्वनी शर्मा, कृष्ण गोपाल आनन्द, कपिल शर्मा, भारत भूषण वर्मा, विशाल वालिया, कृष्ण गोपाल मोदिगल, मनोज दत्ता, प्रमोद शर्मा, दीपाली शर्मा, केवल खन्ना, शुभम सिंगला व विवेक गुप्ता आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here