डी.ई.ओ अश्विनी दत्ता का बतौर सहायक डायरैक्टर पदोन्नत होना सम्मान की बात: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़ )। सरकारी सैकेंडरी स्कूल (लडक़े) घंटाघर में बतौर प्रिंसीपल सेवा निभाने के पश्चात डी.ई.ओ. ऐलीमैंट्री बनना, इसके उपरांत विभाग द्वारा बतौर सहायक डायरैक्टर पदोन्नत होने पर भारत विकास परिषद की ओर से अशवनी दत्ता को सम्मानित किया गया। इस मौके पर परिषद के प्रान्तीय कन्वीनर (नेत्रदान व रक्तदान) प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने अश्विनी दत्ता को बधाई देते हुए कहा कि श्री दत्ता ने बतौर प्रिंसीपल रहते हुए स्कूल एवं बच्चों के उत्थान के लिए जी जान से मेहनत करके स्कूल का नाम पूरे पंजाब में रोशन किया है तथा उन्हें दिनांक 1 दिसंबर 2022 को पदोन्नत करके डी.ई.ओ.सैकेंडरी सेवा करने का मौका मिला तथा अब उन्हें विभाग द्वारा पदोन्नत करके सहायक डायरैक्टर सेवा करने का मौका मिला है जोकि शहर के लिए बहुत ही हर्ष और सम्मान की बात है।

Advertisements

इस अवसर पर प्रधान राजिन्दर मोदगिल ने श्री दत्ता को बधाई देते हुये कहा कि शिक्षा जगत में श्री दत्ता जैसे अध्यापकों के योगदान को भुलाया नही जा सकता तथा ऐसे अध्यापक ही समाज के लिये प्रेरणा स्रोत होते हैं। इस अवसर पर अशिवनी दत्ता ने पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि एक अध्यापक, स्कूल मुखी व डी.ई.ओ. होने के नाते उन्होंने अपना फजऱ् ईमानदारी एवं मेहनत से निभाने का प्रयास किया है। इस अवसर पर मास्टर कृष्ण अरोड़ा, कपिल देव पराशर, प्रो. दलजीत सिंह, एच.के. नक्कड़ा, लोकेश खन्ना, शाखा बग्गा, विजय अरोड़ा, अमरजीत शर्मा, गौरव गर्ग, निपुण शर्मा, मास्टर गुरप्रीत सिंह, नितिन गुप्ता, एन.के. गुप्ता, रमन बब्बर, रमेश भाटिया, वरिंदरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here