दूसरी पार्टियों के सांसद और विधायक बीजेपी में अपना भविष्य तलाश रहे हैं: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बीजेपी लोकल बॉडी सैल के वाईस प्रधान व जिला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में बोलते हुए कर्मवीर बाली ने कहा पंजाब तो क्या पूरे देश में बी.जे.पी में अपना उज्जवल भविष्य देखते हुए दूसरी पार्टियों के सांसद एवं विधायक बी.जे.पी में शामिल हो रहे हैं। हैरानी है पंजाब में आम आदमी पार्टी सत्ताधारी होते हुए भी इसके सांसद और विधायक बी.जे.पी में अपना भविष्य तलाश रहे हैं। दूसरी पार्टियां एक डूबता हुआ जहाज है जिन्हे बी.जे.पी में ही जीवन नजऱ आ रहा है। यह स्पष्ट हो गया है कि आने वाले चुनाव में पंजाब में बी.जे.पी की सरकार आने वाली है और जनता अब की बार 400 पार का मन बना चुकी है।

Advertisements

बी.जे.पी द्वारा लिए गए क्रांतिकारी फैसलों ने देश की जनता का मन जीत लिया है और इसके विरोधी भी कायल है। कर्मवीर बाली ने कहा आबकारी नीति में बड़ा घोटाला होने के कारण सिसोदिया, संजय सिंह और खुद केजरीवाल की भी अदालतें बात नहीं सुनती। यह साफ संकेत है कि कुछ बड़ा घोटाला हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की बजाये अदालतों का सम्मान करे । इस अवसर पर निर्मल सिंह, प्रदीप कुमार, बलविंदर , हरि मित्र, मेहर कुमार आदि शामिल थे दूसरी पार्टियों को एक डूबता जहाज है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here