ट्रैफिक नियमों का पालन करें व दुर्घटनाओं से बचें: लायन विजय अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सदस्य पंजाब रोड सेफटी एडवाईजऱी कमेटी व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लायन क्लब विश्वास होशियारपुर की तरफ से जनता को जागरुक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज सुरिंदर पाल सिंह को 20 रेडियम फलैक्स बोर्ड भेंट किए, जिनहें शहर के विभिन्न चौंको पर लागाया गया है। इसके साथ रेडियम रिफलैक्टर टेप लगाने की मुहिम भी शुरु की गई है जिसकी शुरुआत नंगल शहीदां टोल प्लाज़ा, लाचोवाल टोल प्लाज़ा, मानगढ़ व डिस्ट्रिक्ट जेल चौंक होशियारपुर से की गई जो कि रात को वाहन चालकों को 500 मीटर की दूरी से दिखाई देंगे व जिस से किसी अनसुखावी घटना को रोका जा सके।

Advertisements

इस मौके पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य पी.आर.ओ. प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने विजय अरोड़ा की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री अरोड़ा पिछले लम्बे समय से ट्रैफिक पुलिस के साथ मिल कर कार्य कर रहे हैं तथा सर्दियों के मौसम में जब धुंध के कारण दुरघटना होने का अंदेशा हमेशा बना रहता है तब श्री विजय अरोड़ा दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों व गाडिय़ों में रिफलैक्टर लगाने में विशेष योगदान देते रहे हैं। इस अवसर पर रिजनल ट्रांस्पोर्ट अफसर रविंदर सिंह गिल व ट्रैफिक पुलिस के उच्च अधिकारियों ने विजय अरोड़ा की प्रशंसा की व जो टोल प्लाजों पर रैटरोरिफलैक्टर टेप लगाई गई है व एक अच्छा योगदान है। इस अवसर पर लायन क्लब विश्वास के प्रधान लायन रोहित अग्रवाल, सचिव उमेश राणा, संजीव अरोड़ा, कुमार गौरव, गौरव खट्टर, हरजीत भाटिया व ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ट्रैफिक इंचार्ज सुरिंदर पाल सिंह व उनकी टीम शामिल हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here