मतदाताओं को जागरूक करने हेतु खडक़ा स्कूल में सैमिनार का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी-कम-एसडीएम प्रीत इंदर सिंह बैस, जि़ला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी गुरिंदरजीत कौर तथा चुनाव कानूगो हरप्रीत कौर के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए गए अभियान के तहत सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल खडक़ा में प्रिंसिपल त्रिलोचन सिंह की अध्यक्षता में एक सैमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग स्कूलों के अध्यापकों तथा स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र होशियारपुर के स्वीप नोडल अधिकारी प्रिंसिपल राकेश कुमार तथा सहायक स्वीप नोडल अधिकारी लेक्चरर संदीप कुमार सूद विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद ने कहा कि हम सबको लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का चुनाव के समय उपयोग जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो हमें इस बात को सुनिश्चित करना चाहिए कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाला कोई भी व्यक्ति वोट बनाने से वंचित न रहे।

Advertisements

इसके बाद फिर चुनाव के समय अपने मताधिकार का प्रयोग भी जरूर किया जाए। उन्होंने कहा कि कई लोग चुनाव वाले दिन दूसरे कार्यों को प्राथमिकता देते हैं जिसके चलते वह अपनी वोट का इस्तेमाल नहीं करते। इस प्रवृत्ति को हमें बदलना होगा। दूसरे कार्यों के साथ-साथ मताधिकार का प्रयोग करना भी हमारे लिए जरूरी कार्यों में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक वर्ग की यह जिम्मेदारी है कि वह इसके लिए दूसरे लोगों को अधिक से अधिक प्रेरित करें। इस मौके पर स्वीप नोडल अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। जहां पर वोट के बल पर ही सरकारों का गठन होता है। हमें अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर बिना किसी डर अथवा लालच में आए अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करना चाहिए। इस मौके पर संजीव अरोड़ा ने उपस्थिति को मतदान हेतु प्रण भी दिलाया। इस मौके पर बच्चों के स्लोगन राइटिंग मुकाबले भी करवाएं गए। सैमिनार में प्रिंसिपल त्रिलोचन सिंह के साथ-साथ प्रिंसिपल वैशाली चड्ढा, इंद्रजीत, अशोक कालिया, अजय कुमार, राजीव कुमार,जगजीत सिंह आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here