हिमाचल प्रदेश (द स्टैलर न्यूज़)। श्री नैना देवी में एक दर्दनाक हादसा होने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। महिला यूपी के अलीगढ़ की रहने वाली है, जो माता के दर्शनों के लिए आई थी। जानकारी मुताबक बस अड्डे पर बसों की भरमार थी। इस दौरान एक बस अनियंत्रित होकर पहले तो महिला से टकराई और उसके बाद पहाड़ी से टकरा गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
श्री नैना देवी के दर्शनों के लिए आई महिला को बस ने कुचला, हुई मौत
Advertisements