दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगने जा रहा है। जिसे धरती से 400 किलोमीटर ऊपर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में सवार अंतरिक्ष यात्री सूर्य ग्रहण को स्पेस से देखेंगे। जानकारी के मुताबक आईएसएस पर इस वक्त क्रू-8 के अंतरिक्ष यात्री मौजूद हैं। उनमें दो रूसी एस्ट्रोनॉट भी हैं। ये सभी तब सूर्य ग्रहण को देखेंगे जब मैक्सिको, कनाडा और अमेरिका में यह प्रभावी होगा।
स्पेसडॉटकॉम ने आईएसएस के मौजूदा ट्रैक से पता लगाया है कि अंतरिक्ष यात्रियों को ग्रहण देखने के तीन मौके मिलेंगे। नासा के मुताबक अंतरिक्ष यात्री प्रशांत महासागर के ऊपर आंशिक ग्रहण देखेंगे। वो कैलिफोर्निया और इडाहो पर लगने वाले ग्रहण को भी देख पाएंगे। इसके अलावा दोपहर के बाद वो मेन और न्यू ब्रंसविक पर ग्रहण को देखेंगे। आईएसएस के अलावा नासा के GOES-16 और GOES-18 सैटेलाइट भी पूर्ण सूर्य ग्रहण को कैमरे में कैद करेंगे। वो सूर्य के सामने से गुजरने वाली चंद्रमा की डिस्क को भी कैद करेंगे।