वित्त मंत्री ने जनता का नहीं नेताओं के लिए बजट पेश किया है : कुलवंत सैनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। केन्द्रीय बजट को लेकर जतना को की उम्मीदों पर उस समय पानी फिर गया जब वित्त मंत्री का बजट जनता का न होकर नेताओं तक ही सिमट गया। उक्त बात मयिुनिसिपल एक्शन कमेटी पंजाब के महासचिव कुलवंत सिंह सैनी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस बजट में आम आदमी को कुछ नहीं मिला, जबकि इन्होंने अपने वेतन बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि बजट में न तो कर्मचारियों को कोी राहत दी गई है और न ही इनकम टैक्स में छूट बढ़ाई गई है। जिसके चलते जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है। इससे यह पता चलता है कि कैसे वित्तमंत्री अरुण जेटली की निगाह लोगों की कमाई पर है। कुलवंत सैनी ने कहा कि मोदी सरकार गरीब लोगों से मजाक कर उन्हें दो वक्त की रोटी भी खाने नहीं देगी।

कुलवंत सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बजट पेश करते हुए पिछले आम बजट के मुकाबले इस बार कई वस्तुएं पर लगने वाले टैक्स को बढ़ा दिया गया है। सरकार का यह बजट पूरी तरह से फेल बजट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here