पी.सी. पीएनडीटी के संबंध में जिला सलाहकार समिति की बैठक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)।  पी.सी. पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक सिविल सर्जन कम जिला एप्रोप्रिएट अथॉरिटी पीसीपीएनडीटी एक्ट डॉ. बलविंदर कुमार डमाणा और जिला परिवार भलाई अधिकारी कम नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी एक्ट डॉ. अनिता कटारिया के नेतृत्व में सिविल सर्जन कार्यालय में हुई। डॉ. बलविंदर कुमार ने समिति के सदस्यों के साथ जानकारी साझा करते हुए कहा कि जिले में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट को सख्ती से लागू किया जा रहा है और किसी को भी इस एक्ट का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी एक्ट डॉ. अनिता कटारिया के नेतृत्व में गठित टीम जिले के सभी स्कैनिंग सेंटरों का एक्ट के नियमानुसार नियमित निरीक्षण करती है और स्कैनिंग सेंटरों का रिकार्ड रखती है। इस अवसर पर जिला पी.एन.डी.टी काॅआरडीनेटर अभय मोहन ने पीसीपीएनडीटी एक्ट अधिनियम के अनुसार संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान और भी कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

Advertisements

बैठक में डिप्टी मेडीकल कमिश्नर डाॅ. हरबंस कौर, सीनियर मेडीकल अफसर डाॅ स्वाती, बाल विशेषज्ञ डॉ. हरनूरजीत कौर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजरी, डिप्टी मास मीडिया ऑफिसर रमनदीप कौर, सहायक जिला अटॉर्नी पवनप्रीत सिंह, ​​लीगल प्रोबेशनरी ऑफिसर सुखजिंदर सिंह और आशा ब्रम्हे मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here