तंदरुस्त पंजाब मुहिम को कोशिश संस्था दे रही बढ़ावा: डा. राज कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। समाज सेवी संस्था कोशिश द्वारा सरकार की शुरू की गई मुहिम तंदरुस्त पंजाब में विशेष योगदान डालते हुए विभिन्न गांवों में मुफ्त मैडीकल कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों द्वारा दूर दराज गांवों तक मुफ्त जांच/डाक्टरी सलाह तथा मुफ्त दवाईयां पहुंचाई जा रही हैं। गत दिनों कोशिश का मैडीकल कैंप गांव हंदोवाल कलां में लगाया गया। इस कैंप का आयोजन हंदोवाल के सरपंच गुरदीप सिंह की अगुवाई में किया गया। इस कैंप का उद्घाटन विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार द्वारा किया गया।

Advertisements

कहा चब्बेवाल के गांवों को स्वास्थ्य सुविधाएं की नहीं होगी कमी

लगभग 150 मरीजों का चैकअप कर उन्हें जरूरी दवाईयां दी गई। इस मौके पर डा. राज ने कोशिश की पूरी टीम की प्रशंसा की कि वह इस समाजसेवी काम द्वारा पुण्य कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके हलके के गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं की तरफ से कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

इस कैंप मेंडा. हमानी,, ए.एन.एम. रविंदर कौर, सुरिंदर कुमार, रोहित, कमलजीत आशा वर्कर, नवदीप वर्कर, सिमरत कौर आशावर्कर, हरप्रीत कौर, परमजीत कौर, कमल, राजीव चौधरी पंच, तरसेम लाल, चौंकीदार, ओंकार सिंह, अमरजीत सिंह, लक्की, रिंकी आदि ने भी शिरकत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here