मंगल ग्रह पर जाने वाला रॉकेट ‘स्‍टारशिप’ का आकार और बढ़ाया जाएगा, एलन मस्क ने दी जानकारी

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट ‘स्‍टारशिप’ का आकार भविष्‍य में और भी बड़ा होने वाला है। रॉकेट का निर्माण कर रही स्‍पेसएक्‍स  के मालिक एलन मस्‍क ने हाल में अपने कर्मचारियों के साथ यह इन्‍फर्मेशन शेयर की। एक रिपोर्ट के अनुसार मस्‍क ने बताया कि स्‍टारशिप रॉकेट 500 फीट ऊंचा होगा। यह मौजूदा वक्‍त में टेस्‍ट किए जा रहे स्‍टारशिप रॉकेट से 20 फीसदी ज्‍यादा है। रिपोर्ट के अनुसार, स्‍पेसएक्‍स के मार्स (मंगल) मिशन को ध्‍यान में रखते हुए स्‍टारशिप का आकार बढ़ाया जाएगा। स्‍पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट में बताया गया है कि स्‍टारशिप एक रीयूजेबल रॉकेट होगा। उसके हर लॉन्‍च में 3 मिलियन डॉलर की लागत आएगी।

Advertisements

रिपोर्ट के मुताबक एलन मस्‍क ने अपने कर्मचारियों से कहा कि ये आंकड़े अकल्‍पनीय हैं। स्‍टारशिप रॉकेट एक दिन हकीकत हो सकता है, किसी ने भी नहीं सोचा था। हम यह सब हासिल करने के लिए फिजिक्‍स का कोई नियम नहीं तोड़ रहे। एलन मस्‍क की योजना एक दिन मंगल ग्रह पर इंसानों को बसाने की है। मार्स प्रोजेक्‍ट के बारे में वह समय-समय पर जानकारी देते रहते हैं।  जिस दिन स्‍टारशिप रॉकेट पूरी तरह से तैयार हो जाएगा और अमेरिकी प्रशासन से उसे उड़ान की मंजूरी मिल जाएगी, मस्‍क का मंगल मिशन भी शुरू हो जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here