श्री राम चरिच मानस प्रचार मंडल से जुड़कर धर्म एंव समाज सेवी कार्यों में दें योगदान: स्वामी प्रकाशानंद जी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राम चरित मानस प्रचार मंडल की तरफ से श्री राम भवन चांद नगर बहादुरपुर में स्वामी श्री श्री 1008 प्रकाशानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में करवाए जा रहे श्री राम नवमीं महोत्सव के सातवें दिन साध्वी किशोरी दासी जी ने श्री राम कथा की ज्ञान गंगा बहाकर श्रद्धालुओं को प्रभु चरणों से जोड़ा। इस मौके पर स्वामी प्रकाशानंद जी ने शहर निवासियों को मंडल से जुड़ने का आह्वान किया ताकि मंडल धर्म के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी निर्विघ्न कर सके। इस मौके पर कथा को आगे बढ़ाते हुए साध्वी किशारी दासी ने बताया कि भगवान की हर लीला में संसारिक मनष्यों के लिए कोई न कोई संदेश छिपा हुआ है और हमें श्री राम चरित मानस के साथ जुड़कर जीवन के रहस्यों को जानना चाहिए और प्रभु चरणों से जुड़कर संसारिक कार्यों को संपन्न करना चाहिए।

Advertisements

उन्होंने बताया कि भगवान श्री राम ने वनवास काल दौरान जिन जगहों पर भ्रमण करते हुए लंका को विजयी किया और लंका विजयी करने के बाद जब अयोध्या जी लौटे तो उस काल दौरान उन्होंने कई लीलाएं कीं। अयोध्या पहुंचने पर प्रभु का राज्याभिषेक किया गया और अयोध्या नगरी में उत्सव मनाया गया। इस मौके पर डेरा बाबा चरण शाह के महंत रमिंदर दास जी ने विशेष तौर से पहुंचकर आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र ओहरी, रमन वर्मा, महिंदरपाल गुप्ता, अश्वनी चोपड़ा, तिलक राज वर्मा, जेके शर्मा, एसपी गौतम, मास्टर निहाल चंद, डा. बिन्दुसार शुक्ला, कमलजीत सिंह पिंका, संदीप शर्मा, डा. सलेश, कमल वर्मा, लक्ष्मी नारायण, चेतन शर्मा, शाम चौरासी से मंगत राम आदि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here