डीएवी बीएड कॉलेज में एलुमनी मीट ‘अनुस्मरण 2024’ का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एलुमनी मीट ‘अनुस्मरण 2024’ का आयोजन करवाया गया, जिसमें कॉलेज के 1966 से लेकर बीते वर्ष तक के पुराने विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.एम.भल्ला जी रहे। प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करने के साथ-साथ कॉलेज के बहुपक्षीय इतिहास तथा दिन प्रतिदिन हो रही कॉलेज की प्राप्तियों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर पुराने छात्रों ने गीत, गज़ल एवं विचारों के द्वारा कॉलेज के साथ जुड़े हुए अनुभवों को प्रकट किया। कॉलेज के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके सब के मन को मोह लिया। प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला को हार्दिक बधाई दी तथा कहा कि इस संस्था से शिक्षा प्राप्त करके विद्यार्थी उच्च पदों पर सुशोभित होकर देश की उन्नति में योगदान डालते आ रहे हैं।

Advertisements

एलुमनाई एसोसिएशन के प्रधान हरीश शर्मा ने कहा कि पुराने छात्रों के दिए गए सुझाव कॉलेज की भावी प्रगति में विशेष स्थान रखते हैं। सचिव डी.एल.आनंद ने यह आशा व्यक्त की कि इस तरह के आयोजनों के द्वारा पुराने छात्र कॉलेज से जुड़े रहेंगें। एलुमनी एसोसिएशन के हुए चुनावों में गौतम मेहता को चीफ पैट्रन, डॉ विधि भल्ला को पैट्रन, हरीश शर्मा को प्रधान, प्रो.शरणजीत सैनी को उप प्रधान, मुनीश कुमार रल्हन को सचिव, चंद्रप्रकाश को सह सचिव, नीलम सैनी को कोषाध्यक्ष तथा अश्वनी दत्त शर्मा, कमांडेंट सरदार रशपाल सिंह, प्रिंसिपल अमनदीप शर्मा, प्रिंसिपल ए.एस.टाट्रा, संगीता वासुदेव को कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया गया। इस अवसर पर डी.ए.वी.कॉलेज प्रबंधक कमेटी के वाई.पी.जोशी, सुभाषचंद्र विशेष रूप से उपस्थित हुए। साथ ही प्रथम श्रेणी अफसर गुलजार सिंह कलकट, सरदार मोहन सिंह लेहल, जिला भाषा अफसर संदीप शर्मा, प्रिंसिपल राकेश कुमार, इंस्पेक्टर हरबंस सिंह, प्रिंसिपल सरदार ए.पी.सिंह, हरशिंदर पाल भी उपस्थित थे। अंत में सभी उपस्थित एलुमनी सदस्यों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here