मंडियों में खरीदे गए गेहूं की लिफ्टिंग में लाई जाए तेजीः कोमल मित्तल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने दाना मंडी होशियारपुर का दौरा करते हुए खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि मंडियों में खरीदे गए गेहूं की लिफ्टिंग में तेजी लाए। उन्होंने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यकीनी बनाए कि मंडियों में गेहूं बेचने आए किसानों की किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस दौरान उनके साथ एस.डी.एम होशियारपुर प्रीत इंदर सिंह बैंस भी मौजूद थे। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले की मंडियों में 19153 मीट्रिक टन गेहूं की अब तक आमद हुई है और 18710 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि अब तक पनग्रेन की ओर से 6665 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। इसी तरह मार्कफैड की ओर से 2600, पनसप की ओर से 3181, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से 3718, एफ.सी.आई की ओर से 1925 व व्यापारियों की ओर से 621 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मंडियों में गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने किसानों को अपील करते हुए कहा कि रात को कंबाइनों से गेहूं की कटाई न करें। इस संबंधी उनकी ओर से आदेश जारी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि गेहूं के अवशेषों व नाड़ को आग न लगाकर वातावरण को दूषित होने से बचाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here