अरूणाचल प्रदेश में भारी भूस्खलन कारण चीन से लगने वाली सीमा का टूटा संपर्क

अरूणाचल प्रदेश (द स्टैलर न्यूज़)। अरूणाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी भूस्खलन होने की सूचना मिली है। इसकी वजह चीन से लगने वाली सीमा से सटे इलाके जिसमें दिबांग घाटी के इलाके भी शामिल हैं, से संपर्क टूट गया है। एक अधिकारी के अनुसार संबंधित इलाके में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। इस वजह से ही कई जगह पर भूस्खलन की घटनाएं भी देखने को मिली हैं।

Advertisements

राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने राजमार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। भारी भूस्खलन को देखते हुए राज्य सरकार ने इस इलाके में आने वाले लोगों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here