ब्लॉक खुई खेड़ा में मनाया विश्व मलेरिया दिवस

फाजिल्का (द स्टैलर न्यूज़)। सिविल सर्जन फाजिल्का डॉ. चन्द्र शेखर के निर्देशानुसार व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी खुईखेड़ा डा. विकास गांधी के नेतृत्व में सीएचसी खुई खेड़ा में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। सीएचसी में आयोजित कार्यक्रम में एसएमओ डॉ. विकास गांधी, डॉ. गोरी शंकर, बीईई सुशील कुमार, स्वास्थ्य सुपरवाईजर लखविंदर सिंह  सहित तमाम स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. गांधी ने कहा कि मलेरिया से बचने का सबसे कारगर हथियार इसके बारे में जागरूकता है। उन्होंने मलेरिया बुखार की पहचान के लक्षण और उसके उपचार के तरीकों पर प्रकाश डाला।

Advertisements

उन्होंने कहा कि मलेरिया का मच्छर ज्यादातर रात में काटता है और यह ठहरे हुए पानी और तालाबों आदि में पनपता है। इसके उत्पादन को रोकने के लिए हमें कहीं भी पानी जमा नहीं होने देना चाहिए और सीवरेज के निस्तारण की उचित व्यवस्था करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी स्टाफ़ को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन अपने क्षेत्र में जाकर अधिक से अधिक लोगों को मलेरिया बुखार के प्रति जागरूक करें। उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इन दिनों घर-घर जाकर लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here