तहसील में कथित भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा पार्षदों ने जताया रोष

tehsil

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। तहसील परिसर में उस समय हंगामा हो गया जब जमीन का इंतकाल करवाने पहुंचे भाजपा पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू के परिचितों ने पटवारी द्वारा कथित तौर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए तहसील में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर अपना रोष व्यक्त करना शुरू कर दिया और उन्होंने इसकी सूचना बिट्टू भाटिया को दी। इससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। बात जब एस.डी.एम. तक पहुंची तो उन्होंने मामला शांत किया।

Advertisements

जानकारी अनुसार जमीन के इंतकाल को लेकर पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू के परिचित तहसील पहुंचे थे। इस दौरान पटवारी द्वारा कथित तौर पर उनसे रिश्वत मांगने को लेकर वह खफा हो गए। इस बात की जानकारी उन्होंने पार्षद बिट्टू भाटिया व निपुण शर्मा को दी, जिस पर वह इसका रोष व्यक्त करते हुए वे तहसीलदार अरविंद प्रकाश के पास पहुंचे और इस दौरान बात समझने और समझाने को लेकर काफी बहसबाजी हुई। शोर सुनकर तहसील में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस बात का पता जब एस.डी.एम. जतिंदर जोरवर को चला तो उन्होंने दोनों पक्षों को बिठाकर मामला सुलझा दिया।

इस संबंध में पार्षद बिट्टू भाटिया का कहना है कि एस.डी.एम. द्वारा मध्यस्ता करते हुए मामला सुलझा दिया गया है। जो भी गलतफहमी थी वह दूर कर दी गई है। उन्होंने कहा कि तहसील में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भाजपा सदैव इसका विरोध करती रहेगी।
दूसरी तरफ बात करने पर तहसीलदार अरविंद प्रकाश ने कहा कि जो भी मामला था सुलझा लिया गया है, झगड़े वाली कोई बात नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here