होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर प्रैस क्लब की बैठक क्लब अध्यक्ष बलजिंदरपाल सिंह के नेतृत्व में होशियारपुर में हुई। जिसमें क्लब के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान पत्रकारों को आ रही कठिनाइयों के संबंध में चर्चा की गई और उनके समाधान के लिए पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने के संबंध में भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान प्रैस क्लब के पदाधिकारियों का वार्षिक चुनाव भी हुआ, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार बलजिंदरपाल सिंह को सर्वसम्मति से क्लब का अध्यक्ष चुना गया। क्लब अध्यक्ष के चुनाव के लिए बलजिंदरपाल सिंह का नाम वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र मोहन शर्मा ने प्रस्तुत किया, जिसका प्रचार वरिष्ठ पत्रकार हजारी लाल ने किया और सभी सदस्यों ने बलजिंदरपाल सिंह के नाम का समर्थन किया। इस अवसर पर विभिन्न सदस्यों द्वारा स्वयं को पत्रकार बताने वाले कुछ अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा की जा रही अस्वीकार्य गतिविधियों का मुद्दा भी उठाया गया तथा इसके साथ ही कुछ विभागों द्वारा पत्रकारों के साथ किये जा रहे असहयोग पर भी सदस्यों ने आपत्ति व्यक्त की।
इस मौके पर यह भी निर्णय लिया गया कि इस तरह की गतिविधियों को लेकर प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर पत्रकार समुदाय की समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष बलजिंदरपाल सिंह ने सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे पत्रकार समुदाय की समस्याओं के समाधान के लिए तत्परता से काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक्स और वेब मीडिया के आधिकारिक पत्रकारों की समस्याओं को चंडीगढ़ पंजाब यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के साथ मिलकर न केवल राज्य स्तर पर बल्कि केंद्र सरकार के स्तर पर भी हल करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर द स्टैलर न्यूज़ के मुख्य संपादक संदीप डोगरा, राजेश जैन, हजारी लाल, नरिंदर मोहन शर्मा, डॉ. संजीव कुमार बख्शी, परमिंदर सिंह बरयाणा, अमरेंद्र मिश्रा, पंडित सुरेश कुमार शर्मा, प्रशोतम लाल दरोच, करमजीत सिंह परमार, नरिंदर सिंह बडला, अमरीक कुमार, योगेश शर्मा, हरजाप सिंह, कमल कुमार, गोबिंदजीत सिंह, सुखविंदर कुमार घुन्नी, बजरंगी पांडे, सतीश कुमार शर्मा, पंकज नंगला, संदीप वर्मा, राज कुमार, नरेश कुमार, बलजिंदर सिंह, कमल वर्मा, राज थापर, हरपाल सिंह लाडा, बलजीत सिंह राजा आदि सहित विभिन्न समाचार पत्रों व चैनलों से जुड़े पत्रकार उपस्थित थे।