कृषि अधिकारी विनय ने किया हैप्पी सीडर के साथ बोई गई गेहूं की फील्ड विजिट

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: रिषीपाल। ब्लॉक कृषि कार्यालय टांडा की ओर से मुख्य खेतीबाड़ी अफसर होशियारपुर विनय कुमार के दिशा निर्देश पर किसानों को गांव फिऱोज़ रोलीयां में धान की पराली जलाए बिना सीधे हैप्पी सीडर के साथ बोई गई गेहूं की फील्ड विजिट करवाई गई। इस अवसर पर किसानो को धान की पराली जलाने के नुक्सान बताते हुए सीधे गेहूं की बिजाई करने के लाभ भी बताए गए।

Advertisements

खेती विकास अफसर टांडा हरप्रीत सिंह ने किसानो को फसलों के नाड़ की संभाल और इस काम के लिए उपलब्ध उपकरणों के बारे में जानकारी प्रदान की। फील्ड विजिट के दौरान खेतीबाड़ी विस्तार अफसर टांडा मनिंदर पाल सिंह, सुखजिंदर सिंह, खेतीबाड़ी उपनिरीक्षक रछपाल सिंह, बलविंदर सिंह, बूटा सिंह, सुरजीत सिंह, गुरदयाल सिंह, निरंजन सिंह, अमरीक सिंह, इंदर सिंह, सुरजीत सिंह सरपंच डुमाना और चरन सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here