भक्त के भाव मात्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं भगवान: अतुल कृष्ण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर चैरीटेबल सोसायटी की तरफ से मंदिर परिसर एकता नगर में आयोजित किए जा रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के चौथे दिन आचार्य राजिंदर प्रसाद जी हरिद्वार वालों ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ प्रारंभ किया और विकास गुप्ता एवं प्रियंका गुप्ता ने मुख्य यजमान के तौर पर उपस्थित होकर यज्ञ में आहुति डाली।

Advertisements

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के चौथे दिन विकास गुप्ता व प्रियंका गुप्ता ने डाली आहुतियां

सायं की सभा में अतुल कृष्ण शास्त्री ने भजन दीवे दी लो वांगू जिंदगी दा खेल वे, बुज जाणा दीवा जदों मुक जाणा तेल वे के साथ श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ की। उन्होंने कहा कि जब समय हाथ से निकल जाएगा तो फिर संभलने की लाख कोशिशों के बावजूद संभल नहीं पाओगे। उन्होंने कहा कि भगवान केवल भाव के भूखे होते हैं और भक्त के भाव मात्र से ही अति प्रसन्न हो जाते हैं व परमानंद का रसपान करा देते हैं। हमें हर प्रकार से भगवान के आश्रित होकर केवल उसके शरणागत रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने आत्म देव की कथा भी सुनाई। उन्होंने भगवान की लीलाओं का वर्णन करते हुए अपने भजनों के माध्यम से पंडाल को भक्तिमय बना दिया।

इस मौके पर संजीव अरोड़ा, रमेश अग्रवाल, तरसेम मोदगिल, रमेश मुखी सोनीपत, एडवोकेट इंद्रपाल सिंह धन्ना, संदीप सैनी, मुकेश डावर मिंटू, भूषण सोनीपत, राजिंदर मोदगिल, नवीन कोहली, मदन लाल, रमन सूरी, दविंदर वालिया (गुरु जी), शोभन सिंह, बृज बिहारी, साहिल शर्मा, नील शर्मा, निखिल अग्रवाल, अशोक कुमार, चमन लाल सूद, राजीव शर्मा, सुभाष अग्रवाल, परवीन तलवाड़, रमेश जोशी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य एवं श्रद्धालुओं ने प्रभु नाम का गुणगान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here