लायसं क्लब प्रिंस ने बसी कलां स्कूल के विजेता विद्यार्थियों का किया सम्मान

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग और पंजाब सरकार की हिदायतों अनुसार सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बसी कलां होशियारपुर में नौवी, दसवीं की छात्राओं को जगतार सिंह कोच द्वारा 60 दिनों की कराटे ट्रेनिंग करवाने के बाद कराटे मुकाबले करवाए गए। जिसमें अमनदीप, नैनसी, रेनू, जसमीन ने अपने-अपने मुकाबले दिए। विजेता विद्यार्थियों को मैडल व नकद इनाम दिए गए। इनाम बांट समारोह में लायसं क्लब इंटरनैशनल डिस्टिक 321डी के स्पोट्र्स चेयरमैन लायन रणजीत सिंह राणा मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद हुए।

Advertisements

– अत्म रक्षा के लिए कराटे ट्रेनिंग लड़कियों के लिए सरकार का बढिय़ा प्रयास : लायन रणजीत राणा

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लड़कियों को आत्म रक्षा बनाने के लिए कराटे की ट्रेनिंग देना बहुत बढिय़ा प्रयास है। जिसमें स्कूल प्रिंसीपल व स्टाफ व कोच की बहुत भूमिका होती है। उन्होंने प्रिंसीपल जतिंदर सिंह स्कूल स्टाफ व कोच जगतार सिंह की प्रशंसा करके यह ट्रेनिंग के साथ बढिय़ा खिलाड़ी सामने आए है जो अपने स्कूल, गांव व शहर का नाम रौशन करेगे। उन्होंने खिलाडिय़ों को नकद ईनाम व मैडल देकर सम्मानित करते हुए आगे भी लायसं क्लब होशियारपुर प्रिंस विद्यार्थियों के लिए प्रयास करेगा।

इस मौके पर स्कूल प्रिंसीपल जतिंदर सिंह ने आए हुए मेहमानों का स्वागत सम्मान चिन्ह भेंट कर किया व विद्यार्थियों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर लायन क्लब इंटरनैशनल डिस्टिक 321डी के स्पोट्र्स चेयरमैन लायन रणजीत सिंह राणा, प्रिंसीपल जतिंदर सिंह, लायन करनैल सिंह हैप्पी, जगतार सिंह व स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here