माता स्मेह अमृतानंद जी ने किया सिंपल फाउंडेशन का शुभारंभ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हल्का होशियारपुर के विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा की पत्नी स्व. सिंपल अरोड़ा द्वारा शुरु किए मानव सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए स्व. अरोड़ा के श्रद्धांजलि समारोह में विधायक अरोड़ा ने सिंपल फाउंडेशन बनाने का प्रण लिया था। जिसके तहत आज 11 मार्च को स्व. सिंपल अरोड़ा के जन्मदिवस पर सिंपल फाउंडेशन का शुभारंभ किया गया व लंगर लगाकर स्व. अरोड़ा को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

Advertisements

स्व. सिंपल अरोड़ा के जन्मदिवस पर लंगर लगाकर अर्पित किए श्रद्धासुमन

शिवम अस्पताल में इस मौके पर आयोजित एक समारोह दौरान स्नेहमयी मां स्नेह अमृतानंद जी ने विशेष तौर से पहुंचकर सिंपल फाउंडेशन का शुरुआत की और सभी को मानव सेवा व धर्म के कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि वे लोग धन्य व सौभाग्यशाली होते हैं जो अपना जीवन धर्म एवं मानवता की सेवा को समर्पित करते हैं। उन्होंने विधायक अरोड़ा द्वारा स्व. सिंपल अरोड़ा की याद को सदैव बनाए रखने के लिए सिंपल फाउंडेशन के गठन एवं इसका शुभारंभ करने पर उन्हें शुभाशीष प्रदान की।
इस अवसर पर विधायक अरोड़ा ने सभी का स्वागत करते हुए फाउंडेशन द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि सिंपल अरोड़ा द्वारा शुरु किए गए कार्यों को रुकने नहीं दिया जाएगा तथा इनका दायरा और बढ़ाया जाएगा।

इस मौके पर हेमा शर्मा, पुष्पा अरोड़ा, अमिता अरोड़ा, प्रतीक अरोड़ा, पूर्व सिविल सर्जन डा. अजय बग्गा, मनमोहन सिंह कपूर, पार्षद सरवन सिंह, ब्रह्मशंकर जिम्पा, सुरिंदरपाल सिद्धू, सुरेश कुमार, सुरिंदर शिंदा, अवतार सिंह कपूर, मोहन लाल पहलवान, रजनी डडवाल, रमेश डडवाल, मोनिका कतना, बिंदर कतना, कैप्टन कर्मचंद, ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा, डा. कुलदीप नंदा, रोहित जोशी, एडवोकेट नवीन जैरथ, यामिनी गौमर, कुलदीप अरोड़ा, डा. कुलदीप सिंह, अमरजीत सिंह, गुरमीत सैनी, गुलशन राय, सुनीश जैन, गुरदीप कटोच, पुनीत मरवाहा, विनीत मरवाहा, कविता मरवाहा, परमजीत सिंह पम्मा, अमरीक चौहान, तरनजीत कौर सेठी प्रधान महिला कांग्रेस, कृष्णा सैनी, अमरजीत सैनी, मास्टर नरिंदर, सतवंत सिंह, सुरिंदर सिंह, मदन लाल बद्धण, हरभजन सिंह, अशोक शर्मा, अशोक मेहरा, चौधरी पाशा, राकेश कुमार, सुरिंदर, मोहन लाल काला, मुकेश डावर, योगराज सैनी, काला चौधरी, मैंगी चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here