कांसैप्ट क्लासिस में 25 मार्च से शुरु होंगी 12वीं की कक्षाएं और 2 अप्रैल से लगेंगी 11वीं की डैमो कक्षाएं

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मिनी सचिवालय के समीप स्थित कांसैप्ट क्लासिस में 25 मार्च से 12वीं कक्षा (मैडीकल/नॉन मैडीकल/कामर्स ग्रुप) के नए सत्र का आगाज किया जा रहा है तथा 11वीं कक्षा ((मैडीकल/नॉन मैडीकल/कामर्स ग्रुप) में दाखिला लेने के इच्छुक बच्चों की डैमो कक्षाएं 2 से 7 अप्रैल तक आयोजित की जा रही हैं। जिसके लिए विद्यार्थी पहले से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं तथा रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सैंटर के नंबर (01882-505179) पर सुबह 9 से बाद दोपहर 2 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

Advertisements

इस संबंधी और जानकारी देते हुए एम.डी. प्रो. राजीव ठाकुर एवं प्रो. नवल राणा ने बताया कि 11वीं कक्षा की नियमित कक्षाएं 12 अप्रैल दिन वीरवार से प्रारंभ हो रही हैं तथा डैमो कक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए फ्री बस सेवा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि क्रैश कोर्सिस करने वाले विद्यार्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह कोर्स (मैडीकल/नॉन मैडीकल) 21 मार्च से शुरु किए जा रहे हैं। जिसके लिए विद्यार्थियों में विशेष उत्साह पाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कांसैप्ट क्लासिस की तरफ से होशियारपुर के प्रत्येक मुख्य स्टेशन (शहर के भीतर, माहिलपुर. चब्बेवाल, टांडा, बुल्लोवाल, दसूहा, गढ़दीवाला, हरियाना, ढोलवाहा-जनौड़ी आदि) से बस सर्विस की सुविधा प्रदान की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here