मन्ना हत्याकांड मामले में पुलिस की गुंडागर्दी आई सामने

akali-leader-brother-in-law-murder-punjab

murder2_647_022416045320

-पूछताछ के लिए उठाए तीन युवकों को पुलिस ने दिया थर्ड डिग्री,-पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से आए वारंट आफिसर ने थाने में दबिश देकर युवकों को छुड़वाया, हालात खराब देख करवाया सिविल अस्पताल में भर्ती- होशियारपुर। बीते शनिवार होशियारपुर में एक पुलिस कर्मी के बेटे के अंधे कत्ल की गुथी को सुलझाने के लिए पुलिस की गुंडागर्दी उस सयम सामने आई है जब एक युवक अतुल शर्मा के परिजनों ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के वारंट ऑफिसर को एक शिकायत दी की उनके बेटे को पुलिस ने बेवजह कत्ल केस की पूछताछ में पिछले 3 दिन से हवालात में रखा हुआ है और उस को मार पीट रहे है। इस शिकायत के चलते जब वारंट ऑफिसर ने बीती देर रात होशियारपुर में दबिश दी तो पुलिस के होश उड़ गए और अधिकारी के सवालों का उसके पास कोई जवाब नहीं था। वारंट ऑफिसर ने बेवजह हिरासत में लिए तीनों युवकों को छुड़वाया। लडक़ो को पुलिस ने इस कदर पीटा है की तीनों युवक इस समय सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
गौरतलब है कि बीते शनिवार होशियारपुर के ऊना रोड पर स्थित स्वामी सर्वानंद गिरि पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल सैंटर के बाहर लॉ की परीक्षा दे कर निकले युवक की कुछ अन्य युवकों ने तेज धार हथियारों से और गोली मार कर हत्या कर दी थी। युवक की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना पुत्र दविंदर सिंह जोकि पंजाब पुलिस में ए.एस.आई. के पद पर तैनात हैं के तौर पर हुई थी। हत्या करने वाले युवकों की पहचान न हो पाने के कारण ये हत्या पुलिस के लिए सुलझाना मुश्किल हो गया था। इसी के चलते पुलिस ने शक के आधार पर कई युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी। लकिन पुलिस की पूछताछ कब थर्ड डिग्री टॉर्चर बन गई ये कोई नहीं जानता था। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब इन हिरासत में लिए गए युवकों में से एक युवक अतुल शर्मा जो की हेल्थ क्लब और अमन चिकन कॉर्नर का मालिक है के घर वालों ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के वारंट ऑफिसर को इस संबंध में शिकायत की और सोमवार 23 मई 2015 को देर रात वारंट ऑफिसर ने होशियारपुर के थाना हरियाणा जहां इन लडक़ों को रखा गया था में रेड किया तो सामने आया पुलिस का धक्का और थर्ड डिग्री महज पूछताछ के लिए बुलाए गए युवकों को मार-मार कर ये कबूल करने पर मजबूर किया जा रहा था कि वो कत्ल अपने सर ले लें। वारंट ऑफिसर की दबिश के कारण इन युवकों अतुल शर्मा, प्रिय शर्मा व पवन कुमार को पुलिस के चंगुल से छुड़वाया गया और पुलिस ने इन लडक़ों को इतना पीटा है कि इनके हाथ पैरों और शरीर पर पुलिस की मार के निशान हैं। हाथों पैरों पर सूजन है, जिसकी वजह से इन युवको को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल होशियारपुर में दाखिल करवाया गया है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here