डा. बाली ने किया नई सोच गौधाम का निरीक्षण, प्रबंधों पर जताया संतोष

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डायरैक्टर पशु पालन विभाग अमरजीत सिंह औलख के निर्देशों जिला इंचार्ज डा. रणजीव बाली ने नई सोच गौधाम का निरीक्षण किया और वहां पर सफाई व अन्य प्रबंधों का जायजा लिया। इस मौके पर गौशाला के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद ने डा. बाली को गायों एवं गौधन की सेवा संभाव के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी दी और बताया कि गौशाला में रखी गईं गायों एवं गौधन के लिए समय पर चारा व पानी का प्रबंध किया जाता है व सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि किसी भी तरह की कोई बीमारी या अन्य समस्या अपने पैर न पसार सके।

Advertisements

इस मौके पर डा. बाली ने गौशाला प्रबंधकों की तरफ से किए गए प्रबंधों पर संतुष्टि जाहिर की और कहा कि हर संस्था को इसी प्रकार आगे बढक़र गौसेवा के लिए आगे आना चाहिए। ऐसा करने से सडक़ों पर घूम रहे गौधन की संभाल हो पाएगी व इस कारण होने वाले हादसे भी रुकेंगे। उन्होंने सरकार की तरफ से भेजी गईं दवाईयां व सेनेटाइजर भी श्री गैंद को सौंपा और कहा कि गौशाला में सफाई का ध्यान रखा जाए व इनके स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या हो तो विभाग के डाक्टरों से संपर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here