युवाओं को शहीदों के आर्दशों पर चलने की जरुरत : लक्की ठाकुर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सैना द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव जी के शहीदे दिवस पर रैली निकाली गई। इस दौरान करणी सैना के सदस्यों ने शहीद भगत सिंह चौक पहुंचकर भगत सिंह के बुत पर फूल मालाएं अर्पित की व इसके साथ ही राजगुरू एवं सुखदेव को भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर लक्की ठाकुर ने कहा कि युवाओं को शहीदों की सोच पर उनके सपनों को साकार करने के लिए गतिमान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज सबसे ज्यादा जरुरत युवाओं को बुराईयों से बचने की है।

Advertisements

जिसके लिए उन्हें शहीदों का इतिहास पढऩा चाहिए और उनका अनुशरन करना चाहिए। इस अवसर पर रणजीत सिंह राणा, अश्विनी ठाकुर जंगली व मोंटी ठाकुर ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारत सरकार को शहीदों के दिन राष्ट्रीय दिवस के तौर पर घोषित करना चाहिए।

इस अवसर विजय ठाकुर, मोहित ठाकुर, लखवीर, जय राणा, ऐरी सिंह, रिशू आदिया, कुलविंदर बब्बू, विवेक ठाकुर, पिृथवी ठाकुर, मुनीश भंडारी, अंकुश, जग्गु रसूलपुर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here