सरकारी कालेज के फाइनआर्टस विभाग में 61वीं चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सरकारी कालेज के फाइन आर्टस विभाग के छात्रों की हर वर्ष की तरह इस साल की 61वीं चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई । इस कला प्रदर्शनी का उद्घाटन सरकारी कालेज के रिटायर्ड प्रिंसीपल देशबीर शर्मा ने किया और छात्रों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की प्रशंसा की । देशबीर शर्मा ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।

Advertisements

इस मौके पर कालेज के प्रिंसीपल डॉ. परमजीत सिंह ने भी फाइन आर्टस विभाग के अध्यापकों व विद्यार्थियों की सराहना की । इस मौके पर विभाग के प्रो. वरिंदर कुमार ने बताया कि यह कला प्रर्दशनी विभाग के सेवामुक्त हो चुके प्रो. डॉ. अमरजीत कौर को समर्पित थी ।

प्रो. वरिंदर ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया और छात्रों द्वारा बनाई पेटिंग के बारे में जानकारी दी । इस मौके प्रो. सतनाम जब्बल विभाग प्रभारी, प्रो. भारती, डा. जसपाल, प्रो. गायत्री , प्रो. संजीव बांसल , प्रो.ममता चौधरी के अलावा विभाग का समूह स्टाफ उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here