केंद्रीय विद्यालय गज्जां स्कूल: बच्चों व अभिभावकों ने लगाया प्रबंधकों के खिलाफ दिया धरना

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। होशियारपुर-दसूहा मार्ग पर स्थित गांव भूंगा के समीप केंद्रीय विद्यालय गज्जां स्कूल का नौंवी व ग्यारहवीं कक्षाओं का नतीजा बुरा निकालने व स्कूल की प्रिंसीपल व अध्यापकों का व्यवहार स्कूली बच्चों के साथ सही न होने के कारण स्कूल के विद्यार्थियों व अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधकों विरुद्ध धरना व जमकर नारेबाजी की। केंद्रीय विद्यालय गज्जां स्कूल के ग्यारहवीं के 40 बच्चों में 10 बच्चे पास व 30 बच्चे फेल और नौंवी कक्षा के 45 बच्चों में से 12 बच्चे पास व बाकी बच्चे फेल किए गए है।

Advertisements

– नौंवी के 30 व ग्यारहवीं के 33 बच्चे फेल करने के विरोध में जताया रोष

इस मौके पर बच्चों ने रोष जाहिर करते कहा कि स्कूल के कुछ अध्यापक व स्कूल की प्रिंसीपल चितरा विदलान का व्यवहार सही न होने के चलते उनका रिजल्ट बुरी घोषित किया गया। ग्यारहवीं कक्षा के बच्चों ने कहा कि अध्यापकों द्वारा उन्हें सही सिलेबस नहीं पढ़ाया गया जिसकी वजह से उन्हें फेल कर दिया गया।

स्कूल की स्थिति गंभीर होती देख तहसीलदार अरविन्द वर्मा व स्कूल की प्रिंसीपल ने इस मौके बच्चों को भरोसा दिलवाया कि स्कूल के चेयरमैन-कम-जिलाधीश होशियारपुर से बातचीत कर इसका कोई हल निकाला जाएगा, पर स्कूली बच्चे अपनी जिद पर अड़े हुए थे कि उन्हें पास होने का टी.सी. दिया जाए।

तहसीलदार व प्रिंसीपल इस संबंध में होशियारपुर को रवाना हो गए व बच्चे व अभिभावक वहीं डटे हुए थे। इस अवसर पर स्कूल विद्यार्थी व अभिभावकों में रीना देवी, रजनी, बलविंदर कौर, हरपाल कौर, रचना, बलजीत कौर, सरोज बाला सरपंच रोडा, कुलविंदर कौर, परमिंदर कौर, सतीश कुमार, बलकार सिंह, मनदीप कौर, कुलदीप कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here