नगर-निगम में फाईलों की शोभा बढ़ा रहे है कमर्शियल इमारतों के पार्किंग स्थल: परमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। नगर निगम होशियारपुर का जब भी जिक्र आता है तो हर शहर वासी के दिल व दिमाग में नगर निगम का निकम्मापन, भ्रष्टाचार, शहर में फैली गंदगी, आवारा पशुओं और कुत्तों का कहर तथा शहर के मिट्टी के माधो उन पार्षदों का चेहरा एक नासूर बन कर उभर आता है जो जनता के प्रतिनिधि बन कर भी मूक दर्शक बन कर शहर की बर्बादी का तमाशा देख रहे है, वहीं शहर वासियों को नगर निगम में आ रही मुश्किलों या शहर में झेल रहे ट्रैफिक जाम से इन पार्षदों को कोई मतलब नही, यूं तो भ्रष्टाचार का तीर्थ बन चुका नगर निगम होशियारपुर का हर विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त है,

Advertisements

-कथित भ्रष्टाचार के चलते नगर निगम के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

लेकिन नगर निगम के दो विभागों में भ्रष्टाचार की सरदारी का ताज हासिल करने की मानो होड़ सी लगी है नाजायज़ कब्जाधारियों से मोटी कमाई खा रहे तह बाज़ारी विभाग के अधिकारियों व बिल्डिंग नक्शा विभाग भ्रष्टाचार में एक दूसरे को मात देने की होड़ सी लगी हुई है उक्त खुलासा करते हुए करते हुए प्रमुख समाज सेवक व एन्टी ड्रग्ज यूथ क्लब होशियारपुर के अध्यक्ष राजिंदर सिंह परमार ने प्रैस नोट जारी करते हुए बताया कि नगर निगम की हद के अंदर बन रहे घरों के तथा कमर्शियल इमारतों के नक्शे पास करने के लिए नगर निगम में शरेआम भ्रष्टाचार का नंगा नाच हो रहा है, शहर के भीतर बनी नब्बे प्रतिशत कमर्शियल इमारतों तथा शो रूमों के नक्शे पास करने में खुलकर भ्रष्टाचार हुआ है कई तीन मंजिला या दूसरी इमारतों ने पार्किंग के लिए एक इंच भी जगह नही छोड़ी।
परमार ने दोष लगाते हुए कहा कि बेशक उचित पार्किंग के बिना नक्शा पास नही हो सकता पर शहर के भीतर नई बनी किसी भी इमारत या शो रूम के आगे नियम के अनुसार पार्किंग स्थल नही छोड़ा अगर नक्शे में पार्किंग स्थल दिखाया तो वहां या तो शो रूम मालिक या दुकानदार सीढ़ी बना ली या फिर पार्किंग स्थल को उस दुकान का हिस्सा बना लिया गया तथा पार्किंग स्थान नगर निगम के कागजों तक सिमट कर रह गया,क्यों और कैसे नगर निगम के नक्शा विभाग की नाक के नीचे सैकड़ों दुकानें तथा शो रूम बिना पार्किंग के बन गए यह सब नगर निगम के भ्रष्ट कर्मचारियों की मिलीभगत से ही संभव हो सकता है, शहर के भीतर बिना पार्किंग बने अस्पताल, ट्युशन सेंटर आदि शहर वासियों के गले की हड्डी बने हुए है, हैरानी की बात है नक्शा विभाग में बिना रिश्वत दिए कमर्शियल बिल्डिंग का नक्शा पास नहीं हो सकता, रिश्वत से कमर्शियल नक्शा बिना किसी ऐतराज़ पास हो जाता नही तो महीनों लटका दिया जाता है।
गौरतलब है कि नगर निगम के कुछ अधिकारियों के द्वारा तब की नगर कौंसिल होशियारपुर और अब नगर निगम में जम कर भ्रष्टाचार करने के बाबजूद राजनीतिक गोटिया फिट करने में माहिर इन अधिकारीयों का बाल भी बांका नही हुआ तथा होशियारपुर में ही जमे हुए है, परमार ने पिछले पांच साल से बनी कमर्शियल इमारतों के नक्शों की विजिलेंस से जांच के साथ तह बजारी व बिल्डिंग नक्शा विभाग के अधिकारियों की आय से अधिक संपत्ति बेनामी संपत्ति की विजिलेंस जांच की मांग की है।
परमार ने कहा कि इस संदर्भ में निकाय मंत्री पंजाब,डायरेक्टर निकाय विभाग पंजाब व विजिलेंस विभाग को हर सप्ताह बिना पार्किंग गैर कानूनी ढंग दो कॉमर्शियल बिल्डिंग की लिखती शिकायत फ़ोटो सहित दर्ज कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here