सरकारी स्कूल शिक्षा बचाओ मंच ने किया रोष प्रदर्शन, डी.ई.ओ को सौंपा ज्ञापन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सरकारी स्कूल शिक्षा बचाओ मंच होशियारपुर की एक विशेष बैठक होशियारपुर में हुई। जिसमें मंच के आह्वान पर चल रहे संघर्ष तहत पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब प्रोजैक्ट के बायकाट को और सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। इस तहत मंच द्वारा समूह स्कूलों से बायकाट करने वाले करीब हजार अध्यापकों ने हस्ताक्षर कर प्रोफार्मे डी.ई.ओ. (एलीमैंट्री) होशियारपुर को सौंपे।

Advertisements

उन्होंने कहा कि मंच के जिला नेताओं द्वारा जिले के कुछ सरकार पक्षीय व्यक्तियों द्वारा मंच के नेताओं खिलाफ झूठा व गल्त प्रचार सोशल मीडिया पर किया जा रहा है जिससे कानूनी तौर पर निपटने की चेतावनी दी और अगर मसला न हल हुआ तो इनके खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। समूह नेताओं ने बायकाट पर गए अध्यापकों को अपील की कि वह बायकाट पर डटे रहे शिक्षा मंच हर समय उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल शिक्षा बचाओ मंच की समूची मांगों को पहल के आधार पर उच्चधिकरियों तक पहुंचाएगे।

इस अवसर पर लखविंदर सिंह, परमजीत सिंह, जगतजीत सिंह, ओंकार सिंह, सोमनाथ, मनिंदर सिंह, अमितपाल सिंह, दर्शन सिंह, परमानंद, गुरदेव सिंह, मनजीत सिंह, हरजिंदर सिंह चौहान, जगतार सिंह, रमन कुमार, मुख्तयार सिंह, करनैल सिंह, होशियार सिंह, इकबाल सिंह, रोशन लाल, उपिंदरजीत सिंह, भुपिंदर सिंह भाटिया, वरिंदर सिंह, गुरदेव सिंह ढिल्लों, वरिंदर सिंह, गुरदेव सिंह, अनामिका रानी, परमजीत कौर, अनीत बलविंदर कौर, मीनाक्षी, बलजीत कौर, कमलेश, पवनजीत कौर, सुरजीत कुमारी, रविंदर कौर, लखविंदर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here