महादेव मंदिर जमीन मामला: जातिसूचक शब्द कहने वाले व्यक्ति पर पीडि़त ने की कार्रवाई की मांग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। महादेव मंदिर टांडा उड़मुड़ की जमीन पर कथित रुप से नाजायज तौर पर दुकानें बनाने के काम को रुकवाने की खुंदक निकालते हुए जिस व्यक्ति ने मुझे जातिसूचक शब्द कहे थे, असर रसूख वाला होने के चलते उस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते मैं मानसिक तौर से परेशानी से गुजरने को विवश हो रहा हूं। अगर पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई न की तथा इस दौरान मेरे परिवार व मेरा कोई नुकसान होता है तो इसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा। यब शब्द टांडा निवासी मनजीत सिंह और प्रदीप कुमार ने होशियारपुर प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता दौरान कहे।

Advertisements

मनदीप सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल को महादेव मंदिर की जमीन पर जब दुकानें बनाने के लिए काम शुरु किया गया तो उस समय समाज सेवी संस्था द्वारा इसका विरोध किया गया था और उस दौरान उसने कहा था कि यह मंदिर का मामला है तथा आपस में बैठकर बात कर ली जाए तो बेहतर है। परन्तु मौके पर मौजूद मंदिर पक्ष की तरफ से आए व्यक्ति ने उसे जातिसूचक शब्द कहे और उसका अपमान किया था। जिसकी शिकायत उसने थाना टांडा पुलिस को दी थी। परन्तु असर रसूखदार होने के चलते उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जिसके चलते वह मानसिक परेशानी से गुजर रहा है तथा उसके पारिवारिक सदस्य भी डरे सहमे हैं। उसने बताया कि उसके गवाहों को भी धमकियां दी जा रही हैं तथा वे भी काफी डरे हुए हैं। मनदीप ने बताया कि अगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न की और इस दौरान अगर उसे या उसके किसी पारिवारिक सदस्य को कोई नुकसान पहुंचा तो इसके लिए उक्त आरोपी व पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here