सरकारी एलीमैंट्री स्कूल खनौड़ी: अध्यापिका ने कहा, साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है

होशियारपुर/मेहटियाणा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रमिंदर कौर। सरकारी एलीमैंट्री स्कूल खनौड़ी में बतौर शिक्षा प्रोवाइडर तैनात हरपालजीत कौर ने जिलाधीश को एक मांगपत्र सौंप कर उनके खिलाफ हुए दर्ज हुए मामले को रद्द करने की मांग की है। हरपालजीत कौर ने बताया कि गत दिवस जिन बच्चों को पीटने का उन पर आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया गया है, वह एक सरपंच की सोची समझी साजिश के तहत हुआ है। उन्होंने कहा कि स्कूल में पी.टी.आई. अध्यापक का उक्त सरपंच के साथ कोई मामला चल रहा है तथा वह उस मामले में अध्यापक की तरफ से गवाह है।

Advertisements

सरपंच द्वारा गवाही देने से उसे मना किया जा रहा है और उसे धमकाया भी जा रही है। जिसके चलते उसने सोची समझी साजिश के तहत यह मामला उसके खिलाफ दर्ज करवाकर उसे दबाने का प्रयास किया है, जबकि उसने बच्चों को नहीं पीटा है। उसने जिलाधीश से मांग की कि उसके खिलाफ दर्ज किए गए मामले को रद्द किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here